Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो सौ कॉलोनियों में गीला व सूखा कूड़ा होगा अलग

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jul 2018 09:15 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : स्वच्छता रैकिंग में 32वां स्थान पाने के बाद दक्षिणी निगम काफी उत्साहित

    दो सौ कॉलोनियों में गीला व सूखा कूड़ा होगा अलग

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : स्वच्छता रैकिंग में 32वां स्थान पाने के बाद दक्षिणी निगम काफी उत्साहित है। यही वजह है कि एक के बाद एक कदम स्वच्छता को लेकर तेजी से उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत स्वच्छता उप नियमों के अनुसार दक्षिणी निगम अपने 104 वार्ड में से 217 कॉलोनियों में गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग करने का अभियान बुधवार से शुरू करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार स्वच्छता उपनियमों के तहत निगम द्वारा घर-घर से कूड़ा एकत्रित किया जाता है, लेकिन अभी लोगों में गीला व सूखा कूड़ा अलग करने के लिए जागरूकता की कमी है, इसके तहत निगम ने पहले चरण में दस दिन का जागरूकता अभियान शुरू करने फैसला लिया है। इस अभियान के तहत 104 वार्ड की 217 कॉलोनियों में घर-घर से गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन 217 कॉलोनियों में डीडीए के फ्लैट और ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों को शामिल किया गया है। इसमें निगम के अधिकारी घर-घर जाकर लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने और उनका अलग-अलग निस्तारण करने के लिए जागरूक करेंगे। साथ ही निगम गीले व सूखे कूड़े को उठाकर उसका निस्तारण करेगा। गीले कूड़े का उपयोग खाद बनाने के लिए किया जाएगा वहीं, सूखे कूड़े में आई वस्तुओं को रिसाइकल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस दिन के अभियान के बाद दूसरे चरण में अन्य कॉलोनियों में इस अभियान को शुरू किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि अगर लोग गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के लिए जागरूक हो जाते हैं तो सड़कों और अन्य स्थानों पर दिखने वाली गंदगी को खत्म किया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner