Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल किला घूमने के लिए 15 रुपये अधिक देने होंगे

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jul 2018 08:19 PM (IST)

    आगरा के भी ध्यानार्थ पर्यटन - भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने प्रमुख स्मारकों के महंगे किए टि

    लाल किला घूमने के लिए 15 रुपये अधिक देने होंगे

    वी.के. शुक्ला, नई दिल्ली

    भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के प्रमुख स्मारकों के टिकट अगले सप्ताह से 5 से 15 रुपये तक महंगे हो जाएंगे। लालकिला घूमने वालों को 15 रुपये अधिक खर्च करने होंगे। हालांकि कैशलेस (नकदी रहित) भुगतान पर कुछ छूट मिलेगी। एएसआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दर की अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी। इसे छपने के लिए प्रेस में भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि एएसआइ ने टिकटों के मूल्य बढ़ाने के लिए 22 दिसंबर को आम जनता से सुझाव मांगा था। सुझाव के लिए लोगों को 45 दिन दिए गए थे। इस दौरान 12 लोगों ने ही सुझाव दिए। इन सुझावों में टिकटों की दर बढ़ाए जाने पर किसी ने आपत्ति नहीं जताई थी। सुझाव मिलने पर एएसआइ की तरफ से केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय को फाइल भेजी गई थी। मंत्रालय ने फाइल को स्वीकृति दे दी है।

    एएसआइ के एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2016 में आदेश जारी किए गए थे कि प्रत्येक वर्ष टिकटों के दाम 10 फीसद बढ़ाए जाएंगे लेकिन पिछले दो साल से नहीं बढ़े हैं।

    -----------

    35 की जगह अब लगेंगे 50 रुपये

    लालकिला में अभी देसी पर्यटकों के लिए 35 रुपये का टिकट है। नई दर लागू होने पर टिकट 50 रुपये का हो जाएगा। वहीं कैशलेस भुगतान पर टिकट 40 रुपये में मिलेगा। विदेशी पर्यटकों के लिए जो टिकट अभी 550 रुपये का है, वह 600 का हो जाएगा। इसी तरह दिल्ली में हुमायूं का मकबरा व कुतुबमीनार के भी टिकटों के दाम बढ़ जाएंगे। आगरा स्थित ताज महल, आगरा का किला, फतेहपुरी सीकरी आदि स्मारकों के टिकट अभी 30 रुपये के हैं। इनमें भी 10 से 15 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। दिल्ली में सफदरजंग का मकबरा, कोटला फिरोजशाह, तुगलकाबाद का किला, पुराना किला, खान-ए-खाना का मकबरा, जंतर मंतर के अलावा आगरा का मेहताब बाग, इत्माद-उद-दौला का मकबरा व अकबर का किला आदि स्मारकों के टिकट अभी 20 रुपये के हैं जो 5 से 10 रुपये महंगे होंगे। कैशलेस भुगतान पर सभी जगहों पर छूट मिलेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner