Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    facebook लाइव कर युवक ने लगा ली फांसी, घरवालों ने बताई आत्महत्या की वजह

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jul 2018 01:57 PM (IST)

    घर वालों का कहना है कि अमित दिमागी रूप से बीमार था और उसका इलाज पीजीआई रोहतक से चल रहा था।

    Hero Image
    facebook लाइव कर युवक ने लगा ली फांसी, घरवालों ने बताई आत्महत्या की वजह

    गुरुग्राम (जेएनएन)। दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक की खुदकुशी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गुरुग्राम का यह युवक फेसबुक पर खुद को लाइव करके फांसी के फंदे पर झूल गया। युवक को फंदा लगाते जिसने भी देखा कमेंट कर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माना और उसने उपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फांसी लगाकर जान देने वाला युवक अमित चौहान पटौदी के गांव जाटोली का रहने वाला था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, अमित चौहान ने सोमवार की देर रात फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। वहीं, घर वालों का कहना है कि अमित दिमागी रूप से बीमार था और उसका इलाज पीजीआई रोहतक से चल रहा था। इस बारे में मृतक के पिता अशोक का कहना है कि वे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। बता दें कि पुलिस को इस घटना का पता सुबह करीब 11 बजे पता लगा फेसबुक के माध्यम से ही लगा।