मानसून में रंग-बिरंगी छतरी ने बनाया दीवाना
दिल्ली में मानसून दस्तक दे चुका है। शनिवार को हुई तेज बारिश के बाद बाजार में छतरी और रेनकोट की मांग को बढ़ा दिया है। बारिश से बचने के साथ-साथ छतरी का ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : दिल्ली में मानसून दस्तक दे चुका है। शनिवार को हुई तेज बारिश के बाद बाजार में छतरी और रेनकोट की मांग को बढ़ा दिया है। बारिश से बचने के साथ ही महिलाएं सेल्फी व फोटो ¨खचवाने के लिए भी डिजाइनर छतरी की खरीदारी में जुट गई हैं। हालांकि क्षेत्र के छोटे-मोटे बाजारों में काले रंग की छतरी की मांग अधिक है, लेकिन तिलक नगर, दिल्ली कैंट, राजौरी गार्डन व जनकपुरी जैसे पॉश बाजारों में इस बार छतरी की कई वैरायटी उपलब्ध है। रंग-बिरंगे व अलग-अलग आकृति की छतरी व रेनकोट लोगों को काफी लुभा रहे है। तिलक नगर में एक दुकानदार ने बताया कि इस बार लोगों को विशेषकर बच्चों व महिलाओं को ग्राफिक्स वाले छाते काफी पसंद आ रहे है, जिसमें सड्रेला, मिकी व मिनी माउस, छोटा भीम, डोरेमोन व बार्बी जैसे पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर की मांग अधिक है। इस तरह के छातों में बनाए गए ग्राफिक्स का कलर आसानी से फेड नहीं होगा। इनमें धूल और पानी का भी ज्यादा असर नहीं होगा। दाम की बात करें तो यह 300 रुपये से शुरू है और हजार रुपये के दाम में आसानी से उपलब्ध है। वहीं इस बार रंग-बिरंगे ट्रांसपैरेंट छातों का भी खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। इसके अलावा बाजार में प्रिं¨टग वाले छातों की भी कई डिजाइन व वेरायटी उपलब्ध है। वहीं अगर रेनकोट की बात करे तो उसमें भी ट्रांसपैरेंट भी मांग अधिक है। हालांकि कई लोगों की शिकायत रहती है कि रेनकोट पहनने के बाद भी बारिश का पानी कपड़ों को भिगो देता है। इस पर दिल्ली कैंट के एक दुकानदार ने बताया कि रेनकोट की अलग-अलग रेंज बाजार में उपलब्ध है। अलग-अलग रेंज के मुताबिक उसका कार्य भी उसके मुताबिक है। दुकानदार ने बताया कि रेनकोट खरीदने से पहले इस बात को खास ख्याल रखे कि जो भी उस रेनकोट को पहनेगा वह उसके साइज का हो। छतरी और रेनकोट के अलावा लड़कियों के लिए बाजार में प्लास्टिक की जूती भी उपलब्ध है। मात्र 200 रुपये में उपलब्ध इस जूती से बारिश के दौरान चलने में कोई दिक्कत नहीं होती है और साथ ही इंफेक्शन का भी कोई खतरा नहीं होता है। ऑनलाइन बाजार की बात करे तो वहां भी मानसून को ध्यान में रखते हुए छतरी और रेनकोट की कई वैरायटी व छूट उपलब्ध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।