बारिश के बाद बाजार गुलजार, खान-पान की स्टॉल पर बढ़ी रौनक
शनिवार दिन भर झमाझम बारिश का दौर चलता रहा। दिन में जहां गली मोहल्ले में बच्चे व युवा बारिश की बूंदों में नहाते नजर आए वहीं शाम के समय लोगों ने सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए बाजारों का रुख किया। बाजारों में लोगों की सबसे अधिक भीड़ खानपान के स्टॉल पर देखी जा रही थी। कुछ लोगों ने खरीदारी भी की।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : शनिवार दिन भर झमाझम बारिश का दौर चलता रहा। दिन में जहां गली मोहल्ले में बच्चे व युवा बारिश की बूंदों में नहाते नजर आए, वहीं शाम को लोगों ने सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए बाजारों का रुख किया। बाजारों में लोगों की सबसे अधिक भीड़ खानपान के स्टॉल पर देखी जा रही थी। कुछ लोगों ने खरीदारी भी की।
यूं तो जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर दिन से रात तक हमेशा लोगों की भीड़ से गुलजार रहता है, लेकिन शनिवार शाम की बात ही कुछ और नजर आ रही थी। लोग पूरे परिवार के साथ यहां आए थे। बच्चे झूले का आनंद ले रहे थे, वहीं बड़े इनके बगल में खड़े होकर कोई चाट तो कोई पकौड़े का आनंद ले रहा था। ऐसा ही आलम विकासपुरी स्थित पीवीआर कांप्लेक्स में भी नजर आया। यहां कई लोग सिनेमा देखने पहुंचे। शो खत्म होने के बाद लोगों की भीड़ खानपान के स्टॉल की ओर रुख करती नजर आई। यही हाल द्वारका के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित बाजारों, नारायणा व अन्य जगहों पर दिखाई दे रहा था।
खुले में लोगों की अधिक भीड़
गर्मी के मौसम में दिन हो या रात लोगों की अधिक भीड़ रेस्टोरेंट या मॉल में ठंडी हवाओं का आनंद लेने पहुंचती है। लेकिन शनिवार को बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया था। ऐसे में लोग खुली जगहों पर बैठना ज्यादा पसंद कर रहे थे। मॉल में अंदर के बजाय लोग बाहर के स्टॉल पर अधिक नजर आ रहे थे। सुभाष नगर स्थित मॉल में ऐसा लग रहा था मानों दिवाली की खरीदारी वाली भीड़ इकट्ठी हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।