Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेस्ट एथलीट खिताब के साथ हरियाणा बना चैंपियन

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jun 2018 07:38 PM (IST)

    हरियाणा दूसरी बार ट्रॉफीे जीतने में कामयाब रही। इससे पहले 2012 में ट्रॉफी हासिल की थी।

    बेस्ट एथलीट खिताब के साथ हरियाणा बना चैंपियन

    गुरुग्राम (अनिल भारद्वाज)। गुवाहाटी में खेली गई 58वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप 2018 ट्रॉफी पर हरियाणा ने 19 पदकों के साथ कब्जा जमाया। हरियाणा दूसरी बार ट्रॉफीे जीतने में कामयाब रही। इससे पहले 2012 में ट्रॉफी हासिल की थी। हरियाणा एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि 6 स्वर्ण, 7 रजत, 6 कांस्य पदक जीते हैं। इसमें 2 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य लड़कियों के वर्ग में और लड़कों के वर्ग में 4 स्वर्ण,4 रजत व 3 कांस्य पदक हासिल किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    बेस्ट एथलीट का अवॉर्ड
    प्रशिक्षक रमेश कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में ट्रिपल जंप इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के अरप्रींद्र सिंह को बेस्ट एथलीट का अवॉर्ड दिया गया है।

    स्वर्ण पदक विजेता
    हरियाणा के स्वर्ण पदक विजेता पोल वॉल्ट इवेंट कुलदीप, नवीन कुमार 3 हजार मीटर स्टीपलचेंज, अरप्रींद्र सिंह ट्रिपल जंप, आशीष हैमर थ्रो, संदीप कुमारी डिस्कस थ्रो, कोमल चौधरी 800 मीटर दौड़।

    रजत पदक विजेता
    नवीन छिकारा शॉटपुट, मनजीत सिंह 800 व 1500 मीटर दौड़, राजेंद्र सिंह भाला फेंक, रूबीना यादव हाईजंप, शर्मिला भाला फेंक, निर्मला 400 मीटर दौड़ में पदक जीता।

    कांस्य पदक विजेता
    प्रवीण कुमार 200 मीटर दौड़, सिद्धार्थ हाई जंप, 4 गुणा 400 मीटर रिले टीम और ज्योति हैमर थ्रो, किरनजीत 5 हजार मीटर दौड़, राखी शॉटपुट।

     

    comedy show banner
    comedy show banner