Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा की हरकत से इश्क हुआ रुसवा, गैरमर्द से रिश्ते बनने लगे तो पति-ससुर को मार डाला

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jun 2018 02:56 PM (IST)

    पूछताछ में आरोपित महिला ने बताया है कि वह अजय नाम के अपने एक रिश्तेदार से प्रेम करती है और अक्सर उससे फोन पर बात करती थी। पति और ससुर इस पर ऐतराज करते थे।

    Hero Image
    पूजा की हरकत से इश्क हुआ रुसवा, गैरमर्द से रिश्ते बनने लगे तो पति-ससुर को मार डाला

    फरीदाबाद (जेएनएन)। एक ओर यूपी के कानपुर में एक नेक दिल इंसान ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई, क्योंकि वह नहीं चाहता था कि तीन जिंदगियां इससे बर्बाद हों। उधर, इसके ठीक उलट हरियाणा के फरीदाबाद में शादीशुदा युवती ने अपने पति व ससुर को इसलिए मार डाला, क्योंकि उसके गैरमर्द से अवैध संबंध थे और पति इसको लेकर टोकता था। पूरा मामला फरीदाबाद के नवीन नगर का है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति व ससुर की हत्या करने वाली महिला व रिश्ते में लगने वाले भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत से चार दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में आरोपित महिला ने बताया है कि वह अजय नाम के अपने एक रिश्तेदार से प्रेम करती है और अक्सर उससे फोन पर बात करती थी। हालांकि, यह रिश्तेेदार उसका मुंहबोला भाई लगता है। पति और ससुर इस पर ऐतराज करते थे। इस कारण उसने उन्हें ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

    मूलरूप से बरेली यूपी के गांव नूरपुर निवासी 65 वर्षीय सियाराम और उसके 30 वर्षीय बेटे विनोद के शव बुधवार सुबह घर से कुछ दूरी पर मिले थे। दोनों नवीन नगर में रहते थे और मजदूरी करते थे। जांच में पुलिस को उनके कमरे में खून के निशान मिले। पूछताछ में पुलिस को विनोद की पत्नी पूजा की भूमिका संदिग्ध लगी।

    बुधवार शाम को विनोद के छोटे भाई विष्णु की शिकायत पर पुलिस ने पूजा व उसके भाई खेमपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी नवीन कुमार के अनुसार पूछताछ में पूजा ने बताया कि पिछले कई साल से वह अजय नाम के एक रिश्तेदार से प्रेम करती है। इसकी जानकारी विनोद को थी। इसलिए आए दिन उनका झगड़ा होता था। विनोद पूजा को घर से बाहर नहीं निकलने देता था। 27 मई की रात पूजा को अजय से फोन पर बात करते हुए विनोद ने सुन लिया।

    उसने पिता के साथ मिलकर पूजा की पिटाई की। पूजा का रिश्ते में लगने वाला भाई खेमपाल भी पास में ही रहता है। उसने खेमपाल के साथ मिलकर विनोद और उसके पिता सियाराम को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। मंगलवार रात 7.30 बजे सियाराम घर पर था। दोनों ने सिर में तवा मारकर उसे घायल कर दिया।

    इसके बाद मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव चारपाई पर डालकर चादर से ढक दिया और मच्छरदानी लगा दी। थोड़ी देर बाद विनोद शराब पीकर आया और सो गया। दोनों ने पहले उसके सिर पर पत्थर मारा। इसके बाद तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों ने एक-एक कर शव थोड़ी दूरी पर झाड़ियों में ले जाकर डाल दिए।

    इसके बाद घर में आकर सफाई की। पहने हुए कपड़े छिपा दिए और दूसरे कपड़े पहनकर सो गए। रिमांड के दौरान आरोपितों से हत्या में प्रयुक्त तवा, पत्थर, तार व मफलर बरामद किया जाएगा। आरोपितों द्वारा वारदात के दौरान पहने कपड़े भी बरामद किए जाएंगे।