Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

    जासं, नई दिल्ली : दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बो

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 31 May 2018 11:33 PM (IST)
    कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

    जासं, नई दिल्ली : दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन और उसकी छाया प्रति पाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की तारीखों की घोषणा कर दी है। इच्छुक परीक्षार्थी परीक्षा में मिले अंकों के सत्यापन के लिए एक जून से पांच जून तक सीबीएसई की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सात जून तक पांच सौ रुपये प्रति विषय शुल्क जमा कराना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति प्राप्त करने के लिए 15 और 16 जून को आवेदन किया जा सकता है। इसमें 12वीं के लिए 700 रुपये, जबकि 10वीं के लिए 500 रुपये प्रति विषय के हिसाब से 18 जून तक शुल्क जमा कराना होगा। वहीं, पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्र 21 और 22 जून को आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए 25 जून तक फीस जमा कराई जा सकती है। इसमें 10वीं एवं 12वीं दोनों के लिए 100 रुपये प्रति विषय के हिसाब शुल्क देना होगा। विद्यार्थी इंटरनेट बैकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिये तथा विदेश से आवेदन करने वाले इंटरनेशनल कार्ड से शुल्क जमा करा सकते हैं।