ईडब्ल्यूएस की दूसरी सूची का ड्रा जारी
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा की आर्थिक रूप से क
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा की आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) कोटे की सीटों में दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय ने बृहस्पतिवार को 349 छात्रों की सूची जारी की है।
शिक्षा निदेशालय के अनुसार, पहली सूची में कुछ छात्रों को अलग-अलग स्कूल आवंटित हो गए थे, जिन्हें निरस्त करने के बाद बची हुई 349 सीटों पर दाखिले के लिए ड्रा निकाला गया। वेबसाइट पर सूची अपलोड कर दी गई है। इतना ही नहीं, सफल छात्रों के अभिभावकों को मोबाइल पर संदेश भेजकर सूचित किया जाएगा। इस सूची के आधार पर अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला 15 जून तक करवा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।