Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी में चार दबोचे

    जासं, नई दिल्ली : आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने सोने की तस्करी में दुबई से आए दो तस्कर सहित कुल

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 31 May 2018 11:27 PM (IST)
    एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी में चार दबोचे

    जासं, नई दिल्ली : आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने सोने की तस्करी में दुबई से आए दो तस्कर सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 1751 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 54 लाख रुपये से ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्टम अधिकारी ने बताया कि गत 25 मई को दुबई से एयर इंडिया का विमान आइजीआइ एयरपोर्ट पर पहुंचा था। उससे उतरे दो संदिग्ध यात्री एयरपोर्ट से बाहर निकलने की जुगत में थे। तभी शक होने पर कस्टम अधिकारियों ने उन्हें दबोच लिया। उनके पास से 1751 ग्राम सोना बरामद हुआ। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, पूछताछ में पता चला कि दोनों तस्करों को लेने आए दो अन्य शख्स भी एयरपोर्ट पर हैं, जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों ने पहनी हुई जींस में विशेष पैकेट बनवाकर उसमें सोना छिपा रखा था।