Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

    फोटो संख्या-31 डेल 704 जासं, नई दिल्ली : समिता मिश्रा मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा विश्व तंबाकू निषे

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 31 May 2018 11:26 PM (IST)
    विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

    जासं, नई दिल्ली :

    समिता मिश्रा मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर इंडिया इंटरनेशनल सेटर में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि संसदीय राज्य मंत्री विजय गोयल थे। वहीं, कार्यशाला में देश भर के कैंसर विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। उन्होंने लोगों से तंबाकू छोड़ो और जीवन से नाता जोड़ो का आह्वान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विजय गोयल ने कहा कि तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे में लोगों को जागरूक करना सिर्फ सरकार का काम नहीं है। इसके लिए निजी संस्थाओं को भी आगे आना होगा। इसके प्रति लोगों की जागरूकता काफी अहम है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के संबंध में बताया कि सरकार मात्र 99 रुपये मासिक राशि में लोगों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दे रही है। इसका 10 करोड़ लोग लाभ उठा रहे हैं। संस्था के चेयरमैन प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि तंबाकू कैंसर का सबसे बड़ा कारक है। इसीलिए हमारा लक्ष्य है तंबाकू छोड़ो और जीवन से नाता जोड़ो। इस मौके पर डॉ. नीलेश कुमार, राकेश कुमार, माजिद अहमद सहित पवन गोयल व आचार्य मनीश इत्यादि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें