Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लू लाइन पर 25 मिनट मेट्रो का परिचालन रुका

    सीआइएसएफ कर्मियों द्वारा मेट्रो के स्टेशन प्रबंधक को पीटने के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 31 May 2018 10:47 PM (IST)
    ब्लू लाइन पर 25 मिनट मेट्रो का परिचालन रुका

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : अवैध रूप से गाड़ी खड़ी करने से मना करने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के कर्मियों द्वारा द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन के प्रबंधक की पिटाई से नाराज दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार रात को भी प्रदर्शन किया। इस वजह से रात 9:10 बजे ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से जनकपुरी पश्चिम के बीच मेट्रो का परिचालन 25 मिनट तक बंद रहा। हालांकि जनकपुरी पश्चिम से नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली के बीच परिचालन सामान्य रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असल में ब्लू लाइन दिल्ली मेट्रो सबसे व्यस्त रूट है। शाम के वक्त नोएडा से काफी संख्या में यात्री द्वारका मेट्रो से जाते हैं। इस वजह से रात करीब 9:35 बजे तक ब्लू लाइन की मेट्रो में भीड़ अधिक रहती है। पर कर्मचारियों के प्रदर्शन के कारण द्वारका की ओर जाने वाले यात्रियों को जनकपुरी पश्चिम मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ा। इसलिए जनकपुरी पश्चिम से द्वारका जाने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी तरह द्वारका सेक्टर 21 से राजीव चौक, नोएडा व वैशाली की ओर जाने वाले लोगों को मेट्रो ट्रेनें नहीं मिल पा रही थीं। डीएमआरसी के अनुसार रात 9:35 बजे परिचालन सामान्य हो गया।