पांच वाहन चोरों को सीसीटीवी की मदद से दबोचा
जासं, दक्षिणी दिल्ली : नेबसराय थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो नाबालिगों सहित पांच वा
जासं, दक्षिणी दिल्ली : नेबसराय थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो नाबालिगों सहित पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। वे काफी समय से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने उन्हें वाहनों की जांच करने के दौरान दबोचा। आरोपितों की पहचान विकास, समन और शाहरुख के रूप में हुई है। उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने नौ मामलों को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती वारदात को देखते हुए टीम बनाई गई थी। नेबसराय थाना एसएचओ कुलदीप ¨सह के नेतृत्व में अन्य पुलिसकर्मियों ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें कुछ संदिग्ध वाहन चोर दिखे। इसके बाद इलाके में अचानक वाहनों की जांच शुरू की गई और आरोपितों को दबोच लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।