कीर्ति नगर के एसएचओ को मिला स्मार्ट पुलिस ऑफिसर का पुरस्कार
कीर्तिनगर के एसएचओ को मिला स्मार्ट पुलिस ऑफिसर का पुरस्कार कीर्तिनगर के एसएचओ को मिला स्मार्ट पुलिस ऑफिसर का पुरस्कारकीर्तिनगर के एसएचओ को मिला स्मार ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की ओर से स्मार्ट पुलि¨सग के लिए दिए जाने वाले पुरस्कार में इस बार दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने भी जगह बनाई है। कीर्तिनगर थाने के एसएचओ अनिल कुमार शर्मा को स्मार्ट पुलिस ऑफिसर के पुरस्कार से नवाजा गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल के हाथों इन्हें सम्मानित किया गया है।
गौरतलब है कि कीर्तिनगर थाने को देश के शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में शुमार किया गया है। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से 80 अलग-अलग मानकों के आधार पर देशभर के 15 हजार थानों में कराए गए सर्वे के नतीजों के आधार पर कीर्तिनगर थाने को यह सम्मान मिला। अब फिक्की की ओर से यह सम्मान उन्हीं उपलब्धियों व कार्यो में लगातार सुधार किए जाने के बाबत दिया गया है। फिक्की की ओर से यह कहा गया है कि कीर्तिनगर थाने में इन्होंने कई सुधार किए हैं। क्षेत्र की जनता को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस कार्य कर रही है। थाने की अपनी वेबसाइट, बुजुर्गो की सुरक्षा, उद्यमिता विकास व ऑपरेशन मिलाप जैसे कई कार्यो की सराहना की गई है। थाना परिसर में जनता को उपलब्ध सुविधाओं की भी तारीफ हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।