काम पर लौटे संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टर
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में सुरक्षा की मांग को लेकर
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली :
मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे रेजिडेंट्स डॉक्टर बृहस्पतिवार की शाम से अपने काम पर लौट आए हैं।
डॉक्टर मंगलवार से ही हड़ताल पर चले रहे थे। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नैयर ने बताया कि डॉक्टरों के साथ हुई बैठक के बाद हड़ताल समाप्त करने का निर्णय हुआ और इसके बाद शाम 4 बजे से डॉक्टरों ने अस्पताल में कामकाज शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि बैठकों में डॉक्टरों की मांग पर विचार किया गया और इसके लिए अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया और इसके लिए फाइल जल्द सरकार के पास भेजी जाएगी।
बैठक में पुलिस को भी आपातकालीन वार्ड में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी औपचारिकताओं के बाद जल्द सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
बता दें कि रविवार को इलाज के दौरान आठ माह की बच्ची की मौत अस्पताल में हो गई थी। बच्ची के परिजनों ने गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाते हुए सोमवार को डॉक्टरों पर हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन मंगलवार तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने पर रेजिडेंट डाक्टर हड़ताल पर चले गए थे। उनकी मांगें थी कि जब तक अस्पताल प्रशासन उन्हें पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराएगा, तब तक वे कामकाज को ठप रखेंगे। हड़ताल के कारण मरीजों व उनके परिजनों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।