Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी की छुट्टियों में बच्चे सीख रहे योग

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने के बाद रोहिणी सेक्टर

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 31 May 2018 08:40 PM (IST)
    गर्मी की छुट्टियों में बच्चे सीख रहे योग

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली

    स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने के बाद रोहिणी सेक्टर छह के छोटू राम पार्क में बच्चे योग सीख रहे हैं। इसके लिए 12 मई से हर सुबह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन 50 बच्चे शामिल होकर योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। रिठाला विधानसभा क्षेत्र के स्कूल प्रबंधन कमेटी के कोऑर्डिनेटर सतीश गुप्ता बच्चों को योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि इलाके में चार साल से गर्मी की छुट्टियों में यह शिविर लगाया जा रहा है। इस बार पांचवां साल है। बच्चों में शारीरिक और आध्यात्मिक विकास के मकसद से शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें मिन्नी गुप्ता भी बच्चों को योगासन सीखने में मदद करती हैं। बच्चों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह शिविर 20 जून तक चलाने की योजना है। शिविर में रोहिणी के विभिन्न सेक्टरों के बच्चे भाग ले रहे हैं।