उपचुनाव के नतीजे दर्शाते हैं मोदी के खिलाफ गुस्सा : केजरीवाल
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : उपचुनावों में भाजपा की हार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : उपचुनावों में भाजपा की हार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे मोदी के खिलाफ जनता का गुस्सा बताया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने यह भी कहा कि जनता अब उन्हें हटाना चाहती है।
केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को टवीट किया कि, आज के परिणाम दर्शाते हैं कि जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ बहुत गुस्सा भरा है। अभी तक लोग पूछते थे कि मोदी का विकल्प कौन होगा, लेकिन इन उपचुनावों के नतीजे बताते हैं कि जनता उन्हें हटाना चाहती है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कैराना और महाराष्ट्र में भंडारा गोंडिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा को इन उपचुनावों में शिकस्त मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।