स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 2.70 लाख आवेदन
जासं, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने वा
जासं, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का आंकड़ा दो लाख 70 हजार के पास पहुंच गया है। वहीं, एक लाख 44 हजार से अधिक छात्र फीस जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 15 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके तहत छात्र सात जून तक आवेदन कर सकते हैं।
दाखिले के लिए बुधवार शाम तक 2,69,386 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से मेरिट आधारित पाठ्यक्रमों के लिए 1,80,732 आवेदन जबकि प्रवेश आधारित पाठ्यक्रमों के लिए 69,801 आवेदन मिले हैं। इनमें से 1,44,052 छात्रों ने आवेदन फीस जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। वहीं, आवेदकों में सबसे अधिक छात्र दिल्ली के हैं। वहीं, इसके बाद क्रमश: उत्तर प्रदेश और हरियाणा के छात्रों ने सबसे अधिक आवेदन किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।