दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे लगा 8 किलोमीटर लंबा महाजाम, लोग परेशान
पेट्रोल पंप की वजह से सरहौल बॉर्डर से इफको चौक तक भी जाम लग गया।
गुरुग्राम (जेएनएन)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली से सटा गुरुग्राम शहर भीषण जाम लगने के लिए बदनाम है। सोमवार को इसका जबरदस्त नमूना देखने के लिए मिला। दिल्ली में रजोकरी-महिपालपुर के बीच बने सतबीर पेट्रोल पंप की वजह से सरहौल बॉर्डर से इफको चौक तक जाम लग गया। इससे हजारों की संख्या में वाहन जाम में फंस गए। वहीं, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर भी आठ किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।
उधर, इसको लेकर गुरुग्राम टैफिक एसीपी हीरालाल का कहना है कि आए दिन यही स्थिति रहती है। इसकी वजह है सतबीर पेट्रोल पंप है, जोकि बीच में आने की वजह से दिक्कत पैदा कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जाम की वजह कई और भी हैं। शहर में जहां मर्जी वहां सार्वजनिक वाहन खड़े कर वाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। यही नहीं ट्रैफिक फ्लो का कबाड़ा भी कर देते हैं। चौक-चौराहे पर सवारियों के इंतजार में खड़े ऑटो और ई-रिक्शे की वजह से ट्रैफिक पुलिस को यातायात बहाली में काफी पसीना बहाना पड़ता है। इसके अलावा जहां-तहां खड़े बसों ने भी लोगों को काफी परेशान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।