ताइक्वांडो में पदक विजेताओं का सम्मान हुआ
प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के 140 विद्यार्थियों ने विभिन्न आयु वर्ग में हिस्सा लिया।
रेवाड़ी (जेएनएन)। कंपनी बाग स्थित सेंसोरियम पब्लिक स्कूल की टीम ताइक्वांडो चैंपियनशिप में विजेता रही। कोच महेश शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 28 व 29 अप्रैल को जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में स्कूल की ओर से 39 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रर्दशन कर 17 स्वर्ण, 6 रजत व 5 कांस्य पदक जीते। स्वर्ण पदक जीतने वाले सभी प्रतिभागियों ने अंबाला में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे अपना स्थान सुनिश्चित किया। स्कूल संचालिका सुमन शर्मा ने कोच महेश शर्मा, टीम मैनेजर मनोज कुमार तथा सभी बच्चों को बधाई दी।
ऋषि वर्ल्ड स्कूल ने जीती जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता
वहीं, जिला शतरंज संगठन की ओर से ऋषि वर्ल्ड स्कूल में जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के 140 विद्यार्थियों ने विभिन्न आयु वर्ग में हिस्सा लिया। श्रेष्ठ प्रदर्शन के अधार पर ऋषि वर्ल्ड स्कूल प्रथम रहा, वहीं विकास इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता, जबकि राज इंटरनेशनल स्कूल व जीडी गोयनका स्कूल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डीपीएस स्कूल, यूरो इंटरनेशनल स्कूल जौनावास, अविराज वर्ल्ड स्कूल, आरपीएस स्कूल, राज इंटरनेशनल स्कूल, सैनी पब्लिक स्कूल, एसडी वंडर वर्ल्ड स्कूल, केंद्रीय विद्यालय स्कूल रेवाड़ी के खिलाड़ियों ने 7, 9, 11, 13 वर्ष के आयु वर्ग में लड़कों व 13, 15 व 17 वर्ष के आयु वर्ग में लड़कियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया।
विभिन्न आयु वर्ग की लड़कों में एकांश, सागर, अमित, तन्या, रक्षित, वेद प्रकाश, कुनाल, महक, हन्नी, हिमांशु, नितिन, प्रशांत, गौरव, दीपेश, सोमवीर, नवीन, चिन्माया, सक्षम कुमार, जीशांन अहमद, सचिन तथा लड़कियों में हिमांशी, आयुषी, वंशिका, निशिता, महक, हर्षि, पलक, स्वीटी, राजश्री, वैशाखा, सांची, कोमल, गौरी, भारती, पारुल, सपना, प्रीति, सीमा, ज्योति आदि ने अच्छा प्रदर्शन किया। संस्था के सचिव गोविंद शर्मा ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को संस्था की ओर से 23वीं राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में फरीदाबाद में खेलने का अवसर मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।