जहरीली गैस की चपेट में आने से इंजीनियर सहित पांच बेहोश, लापरवाही का केस दर्ज
सभी प्लांट से निकली जहरीली गैस की चपेट में आ गए। गैस का असर इतना ज्यादा था कि पाचों को भागने तक का मौका नहीं मिला।
नई दिल्ली [जेएनएन]। दक्षिणी दिल्ली के खान मार्केट के पांच सितारा विवांता होटल में रविवार सुबह जहरीली गैस की चपेट में आने से इंजीनियर सहित पांच लोग बेहोश हो गए। होटल के वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में रिसाव की सूचना पर मरम्मत के लिए वहां इंजीनियर गौरव सहित पाच लोग गए थे। ये सभी प्लांट से निकली जहरीली गैस की चपेट में आ गए। गैस का असर इतना ज्यादा था कि पाचों को भागने तक का मौका नहीं मिला।
सभी की हालत खतरे से बाहर
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और दमकल विभाग के बचाव दल ने कैट्स एंबुलेंस से पाचों को तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रभावित लोगों में 35 वर्षीय गौरव इंजीनियर हैं, जबकि अन्य की पहचान होटल के कर्मी विक्रम (26), कामदेव (35), रविंद्र (38) और नित्यानंद (32) के रूप में हुई है।
लापरवाही का मुकदमा दर्ज
तुगलक रोड थाना पुलिस ने लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक इंजीनियर गौरव टीम के साथ रविवार सुबह 11.30 बजे सुजान सिंह पार्क से लगे होटल के वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लाट में गए। उन्होंने मरम्मत कार्य शुरू किया। इस दौरान किसी ने भी सुरक्षा उपकरण व मास्क इत्यादि नहीं लगा रखे थे। मरम्मत के लिए प्लांट का मुख्य ढक्कन खोलते ही उससे जहरीली गैस निकलने लगी। इस कारण गौरव, विक्रम, कामदेव, रविंद्र और नित्यानंद वहीं बेहोश होकर गिर पड़े।
अस्पताल में कराया गया भर्ती
कुछ दूरी पर मौजूद कर्मचारी ने घटना की सूचना होटल के अन्य लोगों को दी। बाद में इस बारे में 11.50 बजे दमकल और पुलिस को बताया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई। बाद में कैट्स एंबुलेंस से तीन लोगों को मूलचंद अस्पताल, एक को राम मनोहर लोहिया और एक को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।