Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश भेजने के नाम पर फैला रखा था ठगी का जाल, गिरफ्तार

    आरोपी से पुलिस ने एक लैपटॉप, दो सीपीयू व मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनका इस्तेमाल फर्जी वीजा व एयर टिकट बनाने में किया जाता था।

    By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 28 Apr 2018 08:37 PM (IST)
    विदेश भेजने के नाम पर फैला रखा था ठगी का जाल, गिरफ्तार

    नई दिल्ली [जेएनएन]। विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में पश्चिमी जिला पुलिस ने गोपाल शरण शुक्ला (58) नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है। आरोपी से पुलिस ने एक लैपटॉप, दो सीपीयू व मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनका इस्तेमाल फर्जी वीजा व एयर टिकट बनाने में किया जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश में नौकरी का झांसा 

    पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि 18 जनवरी को आशीष शर्मा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वे हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्हें व उनके तीन रिश्तेदारों को एक ट्रैवल कंपनी ने कनाडा में नौकरी दिलाने की बात कही थी। इसके एवज में करीब 25 लाख रुपये का भुगतान भी किया गया। लेकिन, कुछ नहीं हुआ। इसके बाद जानकारियों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसे दबोच लिया गया। इस मामले में एक अन्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

    यह भी पढ़ें: भारतीय दस्तावेज पर ईरान जाने की फिराक में था बांग्लादेशी नागरिक, गिरफ्तार