दिल्ली HC पहुंचा 10वीं गणित पेपर लीक का मामला, सीबीएसई-HRD मंत्रालय को नोटिस जारी
एक छात्र की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गणित का पेपर जल्दी कराने की मांग की गई है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं गणित का परीक्षा पेपर लीक होने के बाद इसे दोबारा कराने का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। एक छात्र की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गणित का पेपर जल्दी कराने की मांग की गई है, साथ ही यह भी मांग की गई है कि इसकी निगरानी कोर्ट करे। याचिका को लेकर कोर्ट ने सीबीएसई, दिल्ली पुलिस और मानव संसाधन विकास मंत्रालय को नोटिस जारी किया है।
बता दें कि सीबीएसई 10वीं के गणित व 12वीं अर्थशास्त्र पेपर लीक मामले में एसआइटी ने रविवार को निजी स्कूल के दो शिक्षकों ऋषभ (29) व रोहित (26) व कोचिंग सेंटर के मालिक तौकीर (26)को गिरफ्तार किया है। तीनों को शनिवार को हिरासत में लिया गया था।
ऋषभ व रोहित बाहरी दिल्ली स्थित मदर खजानी कॉन्वेंट स्कूल, मुंगेशपुर में पढ़ाते हैं। क्राइम ब्रांच की एसआइटी का दावा है कि गिरफ्तारी से पेपर लीक के नए मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। अभी तीनों से 12वीं अर्थशास्त्र का पेपर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले वाट्सएप पर लीक करने के सुबूत मिले हैं। आरोपितों को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश कर दो दिनों की रिमांड पर लिया गया है।
एसआइटी के मुखिया क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि ऋषभ और रोहित ने मदर खजानी कॉन्वेंट स्कूल में 26 मार्च की सुबह 9.15 बजे लिफाफे की सील खोलकर 12वीं अर्थशास्त्र के पेपर की तस्वीर खींची और तौकीर को वाट्सएप किया। यह पेपर तौकीर ने अपने कोचिंग सेंटर के छात्र को भेजा, जिसने कुछ दोस्तों से साझा किया। क्राइम ब्रांच के मुताबिक इसे भी पेपर लीक माना जाएगा। लिहाजा जिन तीन धाराओं (अमानत में खयानत, धोखाधड़ी व आपराधिक षड्यंत्र रचने) में मुख्य मामला दर्ज किया गया है, वे सभी धाराएं इस मामले में लगेंगी।
एसआइटी के मुखिया क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि ऋषभ और रोहित ने मदर खजानी कॉन्वेंट स्कूल में 26 मार्च की सुबह 9.15 बजे लिफाफे की सील खोलकर 12वीं अर्थशास्त्र के पेपर की तस्वीर खींची और तौकीर को वाट्सएप किया। यह पेपर तौकीर ने अपने कोचिंग सेंटर के छात्र को भेजा, जिसने कुछ दोस्तों से साझा किया। क्राइम ब्रांच के मुताबिक इसे भी पेपर लीक माना जाएगा। लिहाजा जिन तीन धाराओं (अमानत में खयानत, धोखाधड़ी व आपराधिक षड्यंत्र रचने) में मुख्य मामला दर्ज किया गया है, वे सभी धाराएं इस मामले में लगेंगी।
सीबीएसई ने अधिकारी को निलंबित किया
सीबीएसई ने रविवार को अपने अधिकारी केएस राणा को परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षण के दौरान काम में ढिलाई बरतने को लेकर निलंबित कर दिया। उन पर परीक्षा केंद्र संख्या 0859 के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी थी। उनके खिलाफ सीबीएसई ने जांच भी शुरू कर दी है।
यह था मॉड्यूल
ऋषभ, रोहित परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले प्रश्नपत्र का फोटो वाट्सएप पर तौकीर को भेजते, जिसे वह अपनी कोचिंग के छात्रों को देता था। ऋषभ फिजिक्स व रोहित गणित पढ़ाता है। रोहित हरियाणा के बहादुरगढ़ का है। तौकीर जेजे कॉलोनी, बवाना में रहता है। तीनों पुराने दोस्त हैं। क्राइम ब्रांच ने पेपर लीक में नए मॉड्यूल का पर्दाफाश तो कर दिया, लेकिन गणित व अर्थशास्त्र के पेपर परीक्षा से दो दिन पहले लीक करने के मुख्य मामले में हाथ अब भी खाली हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।