Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योगपति एसएस बांगा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेंट की पुस्तक

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 01 Apr 2018 04:39 PM (IST)

    पुस्तक में बताया गया है कि किस तरह से कैदी योग, अध्यात्म के जरिए अपने अंदर सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उद्योगपति एसएस बांगा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेंट की पुस्तक

    फरीदाबाद (जेएनएन)। बिहार के सिवान से सांसद ओमप्रकाश और सार्क चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जनरल असेंबली सदस्य तथा प्रसिद्ध उद्योगपति एसएस बांगा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने देशभर में बच्चों व युवाओं को व्यसनों से बचाने के तहत राष्ट्रीय स्तर पर तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थाओं के लिए अभियान चलाने की जानकारी दी, साथ ही एक ज्ञापन भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्टोरा टूल्स के प्रबंध निदेशक एसएस बांगा ने बताया कि एनजीओ संबध हेल्थ फांउडेशन(एसएचएफ) वायॅस ऑफ टोबेको विक्टिम देशभर में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों के लिए काम कर रहें है। खासतौर पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के शिक्षण संस्थाअेां को तंबाकू मुक्त कराया है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है।

    इस अवसर पर बांगा ने राष्ट्रपति को अपनी पुस्तक तिहाड़ से हरिद्वार तक भेंट की। यह पुस्तक कैदी सुधार पर लिखी गई है, जिसमें बताया गया है कि किस तरह से कैदी योग, अध्यात्म के जरिए अपने अंदर सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। बांगा ने औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में दूषित भूजल की वजह से हो रही कैंसर की मौतों की जानकारी भी दी।