CBSE पेपर लीक: दोबारा परीक्षा होने से DU में आवेदन प्रक्रिया मई में हो सकती है शुरू
डीयू बीएमएस, बीबीए, बीएफआइए सहित कई कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा लेता है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। सीबीएसई पेपर लीक मामले में 12वीं अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा 25 अप्रैल को होने की घोषणा होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातक में दाखिले को लेकर आवेदन प्रक्रिया मई में शुरू कर सकता है।
सूत्रों के अनुसार, आवेदन को लेकर घोषणा भले ही अप्रैल के पहले सप्ताह में कर दी गई हो, लेकिन डीयू अभी आवेदन प्रक्रिया को लेकर पूरी तरह तैयार नहीं है। आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले डीयू एक ओपन डेज करता है, जिसमें वह छात्रों को आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताता है।
गौरतलब है कि डीयू की दाखिला समिति के सदस्यों ने जनवरी में प्रेसवार्ता कर घोषणा की थी कि अप्रैल के पहले सप्ताह में डीयू स्नातक की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकता है, लेकिन पेपर लीक के बाद अब कहना मुश्किल है। डीयू बीएमएस, बीबीए, बीएफआइए सहित कई कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा लेता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।