Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE पेपर लीक: दोबारा परीक्षा के फैसले को केरल के छात्र ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 01 Apr 2018 04:08 PM (IST)

    याचिका दायर करने वाले छात्र ने सीबीएसई के फैसले को अवैध करार दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    CBSE पेपर लीक: दोबारा परीक्षा के फैसले को केरल के छात्र ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

    नई दिल्ली (आइएएनएस/प्रेट्र)। कक्षा दस की गणित विषय की दोबारा परीक्षा कराने के सीबीएसई के फैसले को केरल के छात्र ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उसने सीबीएसई के फैसले को अवैध करार दिया है। दिल्ली में गणित का पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन) ने दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के भी एक छात्र की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। कोच्चि के चॉइस स्कूल के छात्र रोहन मैथ्यू ने अपनी याचिका में कहा है कि सीबीएसई का फैसला संविधान की धारा 14 (कानून की नजर में सब बराबर), धारा 21 (मर्जी से जीने के अधिकार) और धारा 21 ए (शिक्षा के अधिकार) का उल्लंघन है।

    रोहन ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह गणित की कॉपियों का मूल्यांकन कराकर दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित करने के लिए सीबीएसई को आदेश दे।

    रोहन की ओर याचिका पेश करते हुए उसके पिता संतोष मैथ्यू ने सीबीएसई के गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है, जिन्होंने देश के 16 लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।