रिएल एस्टेट कंपनी का अजब 'खेल': किसान की मौत के 33 दिन 'उससे' खरीदी जमीन, मचा हड़ंकप
जमीन की रजिस्ट्री में किसान को मौत के 33 दिन बाद भी जीवित दिखाया गया है। ...और पढ़ें

सोनीपत (जेएनएन)। सेक्टर-16 विकसित करने के नाम पर जमीन से जुड़ा एक बड़ा खेल सामने आया है। रियल एस्टेट कंपनी ने किसान की मौत के 33 दिन बाद उनकी जमीन खरीदी है। जमीन की रजिस्ट्री मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिखाई गई है। रजिस्ट्री में किसान को मौत के 33 दिन बाद भी जीवित दिखाया गया है।
यह कारनामा एक नहीं, बल्कि दो रजिस्ट्री में किया गया है। वहीं, नाबालिगों की जमीन को भी कंपनी ने बिना न्यायालय के आदेश के ही खरीद लिया है। पिछले कई साल से चल रही जांच के बाद अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस मामले में रंगोली बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
शहजानपुर के किसान मांगेराम सैनी की जमीन रंगोली बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड ने जिस तिथि में रजिस्ट्री कराई है, उससे 33 दिन पहले ही किसान की मौत हो चुकी थी।
जमीन कंपनी के नाम मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 13 अक्टूबर 2015 को हुई, जबकि 11 सितंबर 2015 को किसान मांगे राम की मौत हो चुकी थी। कंपनी ने मृत किसान के साथ ही नाबालिगों से भी बिना न्यायालय के किसी आदेश के जमीन खरीद की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।