Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने में पहुंची किशोरी बोली- छोटी बहन की शादी हो गई, मेरी भी कराओ

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 30 Mar 2018 03:22 PM (IST)

    किशोरी का कहना है कि उसके जीजा भी उससे पीटते हैं। इसके चलते वह परेशान हो चुकी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    थाने में पहुंची किशोरी बोली- छोटी बहन की शादी हो गई, मेरी भी कराओ

    गाजियाबाद (जेएनएन)। विजयनगर थाने में बृहस्पतिवार दोपहर एक किशोरी पहुंची और कहने लगी कि मेरी शादी करा दो। थाने में बैठे पुलिसकर्मियों ने उसे थानाध्यक्ष के कमरे में भेज दिया। एसएचओ के कमरे में घुसते ही लड़की बोली कि साहब मेरे दोस्त से शादी करा दो ताकि मैं अच्छी तरह से रह सकूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोरी कहने लगी कि घर वालों ने छोटी बहन की तो शादी कर दी, लेकिन मेरी नहीं कर रहे हैं। साथ ही उसके दोस्त और उसके साथ मारपीट भी करते हैं। एसएचओ ने लड़की को समझा-बुझाकर आश्वासन दिया कि उससे मारपीट नहीं की जाएगी।

    विजयनगर की एक कालोनी में रहने वाली किशोरी ने थाने पहुंचकर बताया कि उसके घर वाले उससे मारपीट और अत्याचार करते हैं। आरोप लगाया कि उससे भी छोटी बहन की घर वालों ने शादी कर दी, लेकिन उसकी शादी नहीं कर रहे हैं।

    एसएचओ ने जब उससे पूछा कि किससे शादी करना चाहती तो बताया कि उसका एक दोस्त है। मगर घर वाले दोस्त को घर के आसपास भी नहीं फटकने देते। एक बार वह घर आया था तो दोनों की पिटाई की थी।

    किशोरी का कहना है कि उसके जीजा भी उससे पीटते हैं। इसके चलते वह परेशान हो चुकी है। एसएचओ विजयनगर नरेश कुमार ने बताया कि एक लड़की थाने आई थी। हालांकि उसके द्वारा बताई गई जन्मतिथि के हिसाब से वह साढ़े 17 साल की है, इसीलिए उसे समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है।