Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE पेपर लीक: परीक्षा शुरू होने के ठीक पहले प्रश्न पत्र देख लिया था एक वकील ने

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 29 Mar 2018 02:51 PM (IST)

    वकील ने सीबीएसई को पत्र भी लिखा था, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    CBSE पेपर लीक: परीक्षा शुरू होने के ठीक पहले प्रश्न पत्र देख लिया था एक वकील ने

    नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रश्न पत्रों को लेकर सीबीएसई का चाक चौबंद सुरक्षा का दावा पेपर लीक की खबरों के कारण तार-तार हो गया है। दिल्ली में 12वीं के केमिस्ट्री के पेपर की उत्तर पुस्तिका को द्वारका से प्रीत विहार ले जाया जा रहा था, जिसे एक अधिवक्ता ने देख लिया था और इस बाबत उन्होंने सीबीएसई को पत्र लिखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं को सार्वजनिक परिवहन के जरिये ले जाने को गलत माना था और सभी केंद्रों को दिशानिर्देश भेजे ताकि ऐसा मामला दोबारा न हो।

    एक स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि यह हमारी समझ से परे है कि पेपरों की चाक चौबंद सुरक्षा के बाद भी लीक की घटनाएं कैसे हो रही हैं। पेपर लीक न हो इसके लिए निजी स्कूल भी काफी सतर्कता बरतते हैं। यदि किसी सेंटर से पेपर लीक का मामला सामने आता है तो वह सेंटर ब्लैक लिस्ट हो सकता है इसलिए हम अधिक सतर्क हैं।