Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस छोड़ चुके पूर्व विधायकों की हुई घर वापसी, नेता बोले- हो रही है खुशी

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 28 Mar 2018 09:04 PM (IST)

    अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि पार्टी छोड़ना मेरी गलती थी और पुन: पार्टी में आने से खुशी हो रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांग्रेस छोड़ चुके पूर्व विधायकों की हुई घर वापसी, नेता बोले- हो रही है खुशी

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन व दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको की उपस्थिति में कांग्रेस से बाहर जा चुके लोगों की घर वापसी हुई है। तिमारपुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके सुरेंद्र पाल बिट्टू तथा देवली विधानसभा से विधायक रह चुके अरविंदर सिंह लवली को कांग्रेस का पटका पहनाकर शामिल किया गया। दोनों नेता अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस पार्टी को छोड़ना मेरी गलती 

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि दोनों के आने से प्रदेश कांग्रेस मजबूत होगी। पीसी चाको ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस में और नेता शामिल होंगे। सुरेंद्र पाल बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को छोड़ना मेरी गलती थी। इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं समर्थकों के साथ अब समर्पण के साथ काम करूंगा। वहीं अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि पार्टी छोड़ना मेरी गलती थी और पुन: पार्टी में आने से खुशी हो रही है। पार्टी को मजबूत करने में मैं मदद करूंगा। 

    यह भी पढ़ें: दो दिनों के लिए बढ़ाया गया दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र, कई मुद्दों पर होगी चर्चा