Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेट में आइआइटी दिल्ली के छात्रों को प्रथम स्थान

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 28 Mar 2018 02:56 PM (IST)

    बीटेक की छात्रा ओसिमा कंबोज ने प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गेट में आइआइटी दिल्ली के छात्रों को प्रथम स्थान

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) का वर्ष 2018 का परिणाम घोषित हो गया है। आइआइटी दिल्ली के दो छात्रों ने अखिल भारतीय रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि अन्य चार छात्र भी अपनी -अपनी विषय की अखिल भारतीय रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल हैं। इस उपलब्धि पर निदेशक प्रोफेसर रामगोपाल राव ने खुशी जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेट 2018 में आइआइटी दिल्ली से एमएससी कर रहे प्रशांत गुप्ता ने केमेस्ट्री की अखिल भारतीय रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बीटेक की छात्रा ओसिमा कंबोज ने प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

    बीटेक के छात्र आशीष सिंह ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की रैंकिंग में तीसरा, बीटेक के छात्र सोविक घोष ने फिजिक्स की रैंकिंग में चौथा, एमएससी के छात्र वैंकयला मुरली कार्तिक ने गणित में पांचवां व बीटेक छात्र के विनायक ने बायोटेक्नोलॉजी रैंकिंग में सातवां स्थान प्राप्त किया है।