खूबसूरत विदेशी युवतियों के पास मिला आधार कार्ड, जानिये क्या है पूरी गड़बड़ी
पुलिस ने रविवार रात को छापा मार कर देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया था।
गुरुग्राम (जेएनएन)। तीन दिन पहले रविवार रात देह-व्यापार करने के आरोप में सेक्टर- 39 से गिरफ्तार कर जेल भेजी गई युवती के आधार कार्ड की जांच सदर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को शक है कि युवती अफगानिस्तान या फिर किसी अन्य देश की रहने वाली है।
पुलिस की मानें तो वह बातचीत व देखने में विदेशी लगती है, पर खुद को दिल्ली की रहने वाली बता रही थी। उसने पुलिस को दिल्ली से बने आधार कार्ड की नकली कॉपी दी थी। जिसे फर्जी मान पुलिस ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को पत्र लिखा है कि इसकी जांच कर रिपोर्ट दी जाए।
बता दें कि सदर थाना पुलिस ने रविवार रात को छापा मार कर देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया था। छापे में 12 युवतियों समेत 16 लोगों को पकड़ा गया था। सदर थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि इनमें से एक युवती की बोलचाल और पूछताछ से अफगान मूल की लगती है। हालांकि उसने अपने आधार कार्ड की नकली कॉपी दी है।
पुलिस ने प्राधिकरण से जवाब मांगा है कि उस आधार कार्ड के नंबर के बारे में पूरी जानकारी दी जाए। आधार कार्ड बनवाने में कौन से दस्तावेजों का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ आधार असली नकली की पहचान होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।