गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए करते थे ये घिनौना काम, सच जान पुलिस भी चौंकी
वाहन बेचने के बाद मिले रुपयों को गर्ल फ्रेंड को शॉपिंग कराने, घुमाने और उनकी शौक पूरे करने के लिए करते थे।
गाजियाबाद (जेएनएन)। लिंक रोड थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक अपनी गर्ल फ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी करते थे। वाहनों को बेचकर जो रुपये मिलते थे, उससे गर्ल फ्रेंड को क्लब में ले जाते थे।
नए साल पर दोनों उन्हें गुरुग्राम के एक मंहगे नाइट क्लब में ले जाना चाहते थे। गिरफ्तार दोनों युवकों के पास से पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
एचएचओ लिंक रोड प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि महाराजपुर चौकी प्रभारी नवाब अहमद को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक वाहन चोरी करने के इरादे से घूम रहे हैं।
नवाब अहमद ने महाराजपुर स्थित पासपोर्ट ऑफिस के पास से अपाचे सवार दोनों युवकों के पकड़ लिया। दस्तावेज मांगे जाने पर नहीं दिखा सके।
जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान रिजवान निवासी महाराजपुर और इंजामुल निवासी खोड़ा के रूप में की। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पांच मोटरसाइकिल बरामद की।
फर्जी आरसी बनाकर बेच देते थे मोटरसाइकिल
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उसकी नंबर प्लेट बदल देते थे। उस नंबर का फर्जी तरीके से कंप्यूटर से रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट बनाते थे। इसके बाद हापुड़, बुलंदशहर व गाजियाबाद के देहात इलाके में ले जाकर बेच देते थे।
वाहन बेचने के बाद जो रुपये मिलते थे उन रुपयों को गर्ल फ्रेंड को शॉपिंग कराने, घुमाने और उनकी शौक पूरे करने के लिए करते थे। इतना ही नहीं दोनों मंहगे कपड़े और चश्मा पहनकर दोस्तों पर रौब झाड़ते थे।
नव वर्ष पर गर्ल फ्रेंड के साथ क्लब जाने की थी योजना
दोनों अपनी गर्ल फ्रेंड को नव वर्ष पर गुरुग्राम के मंहगे क्लब में ले जाना चाहते थे। इसके लिए दोनों ने 15 दिन में करीब एक लाख रुपये की कमाई करने की योजना बनाई थी। चोरी के वाहन बेचते और रुपये इकट्ठा करते। सोमवार को वाहन चोरी करने के लिए घूम रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।