शव के साथ कार में सफर करती रही ढाई साल की बच्ची, मकसद जानकर हो जाएंगे हैरान
आरोपी पहले सिल्की के पति ललित जैन के छोटे भाई की पत्नी को साथ ले जाना चाहते थे, लेकिन बाद में निर्णय बदल लिया। ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के रानी बाग इलाके में तीन दिसंबर की रात सिल्की जैन की हत्या के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी अपने साथ ढाई साल की बच्ची को भी कार से मसूरी ले गए थे। ऐसा उन्होंने रास्ते में पुलिस की जांच से बचने व चकमा देने के लिए किया था ताकि रास्ते में पुलिस बच्ची को देखकर कोई शक न करे।
आरोपी पहले सिल्की के पति ललित जैन के छोटे भाई की पत्नी को साथ ले जाना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने उसकी बेटी को भी अपने साथ ले लिया।
यह भी पढ़ेंः 5 साल से सास के साथ रह रहे दामाद ने तोड़ा भरोसा, उसकी करतूत से पुलिस भी हैरान
महिला व बच्ची के टोयटा इटिओस कार में होने के चलते आरोपी अपने मकसद में कामयाब भी रहे और दिल्ली से मसूरी तक पहुंचने के दौरान रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।
यह भी पढ़ेंः जानिये- 2017 की हेट स्टोरी, बीवी की हत्या के बाद शव लेकर 280 KM घूमा पति
पुलिस की रिमांड पर चल रहे आरोपियों ने बताया कि मसूरी से वापस लौटकर परिजनों ने पूरे घर को साफ किया। ललित ने अपने भाई के साथ मिलकर खून से लथपथ कपड़ों को नरेला इलाके में ले जाकर छोटे-छोटे टुकड़ों में जला दिया।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में दोहराई गई 'My Wife's Murder' की स्टोरी, CCTV फुटेज से खुला राज
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सिल्की रोज अपने मायके वालों से बात करती थी, पर चार दिसंबर को उसके भाई ने फोन किया तो उससे बात नहीं हो सकी थी। उसने सिल्की के पति ललित को फोन किया। ललित ने बहाना बना दिया कि सिल्की बाजार गई हुई है।
.jpg)
इसके बाद तो सिल्की के मायके वाले जब भी फोन करते तो ललित व उसके घर वाले कोई न कोई बहाना बना देते थे। जिससे सिल्की के मायके वालों का शक गहरा गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि करीब ढाई माह पूर्व ही उन्होंने घर के पास एक पार्क में हत्या की योजना बनाई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।