नगर निगम की विशेष एवं तदर्थ समितियों के चुनाव का बिगुल बजा
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: अब तक जोन नोटिफिकेशन जारी नहीं होने का बहाना बना तदर्थ एवं विशेष समितियो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: अब तक जोन नोटिफिकेशन जारी नहीं होने का बहाना बना तदर्थ एवं विशेष समितियों के गठन से बच रहे उत्तरी एवं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने आखिरकार चुनाव की घोषणा कर दी है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 26 जबकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 27 जुलाई को चुनाव होंगे। इसके लिए निगम पार्षद शनिवार शाम तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
कांग्रेस पार्षद मुकेश गोयल ने कहा कि निगम समितियों का गठन देरी से होना दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि इनका गठन तो निगम को खुद करना था। 5 जून को नवगठित निगम की दूसरी बैठक में विशेष एवं तदर्थ समितियों के गठन के संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया गया था। नियुक्तियां, पदोन्नतियां, निर्माण समिति, चिकित्सा सहायता एवं जन स्वास्थ्य समिति, पर्यावरण प्रबंधन समिति, उद्यान समिति, विधि एवं सामान्य मामले, पार्षदों के लिए आचार संहिता, हिंदी समिति, खेलकूद प्रोत्साहन, निगम लेखा, सामुदायिक सेवा, लाइसेंसिंग एवं तहबाजारी, मलेरिया निरोधक, शिकायत निवारण समेत कई अन्य महत्वपूर्ण समितियों का गठन के लिए चुनाव होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।