बाल उत्सव में बच्चों ने किया शानदार अभिनय
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: बाल अभिनय प्रतिभा को संवारने के लिए प्यारे लाल भवन में आयोजित किए जा रहे
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: बाल अभिनय प्रतिभा को संवारने के लिए प्यारे लाल भवन में आयोजित किए जा रहे बाल उत्सव में स्कूली बच्चों ने प्रेमचंद रचित बड़े भाई साहब और विजयनाथ देथा रचित दुविधा कहानी पर शानदार नाट्य प्रस्तुति दी।
बड़े भाई साहब के जरिये बच्चों ने दो भाइयों के रिश्तों और बचपन की परिस्थितियों का बखूबी मंचन किया। नाटक में बच्चों के खेलों व आनंददायी गतिविधियों के माध्यम से खेलने की इच्छाओं को बड़े ही शानदार ढंग से प्रस्तुत करते हुए व्यावहारिक एवं जीवन से जुड़ी शिक्षा का संदेश दिया गया। नाटक का निर्देशन आसिफ कमर ने किया। इसके साथ ही बच्चों ने दुविधा के मंचन के जरिय् भी अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस नाटक का निर्देशन पारुल उपाध्याय ने किया।
इस मौके पर हिंदी अकादमी दिल्ली की उपाध्यक्ष मैत्रेयी पुष्पा ने कहा कि बच्चे जिस तरह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं उससे इस बाल उत्सव का उद्देश्य पूरा हो रहा है। हिंदी अकादमी के सचिव जीतराम भट्टं ने कहा कि बच्चों द्वारा दी जा रही नाट्य प्रस्तुति काबिल-ए-तारीफ है। सबसे अहम बात यह है कि बच्चे अपने पात्र को बखूबी निभा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी ने जीतराम भट्टं को उनके जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। इसके साथ ही यहां राजस्थान से आए कलाकारों ने भी परिसर में अपनी गायन और नृत्य प्रस्तुति से समा बांध दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।