दिव्यांग अधिकारी ने ठुकराया डीडीए का प्रस्ताव
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिव्यांग होने की वजह से निदेशक (जनसंपर्क) के पद से हटाए गए डॉ. ऋषि राज भाट
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिव्यांग होने की वजह से निदेशक (जनसंपर्क) के पद से हटाए गए डॉ. ऋषि राज भाटी ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से दोबारा ज्वाइन करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। उनका कहना है कि डीडीए ने उनके अनुभव और योग्यता को नजरअंदाज कर सिर्फ इसलिए निदेशक के पद से हटा दिया था, क्योंकि वे दिव्यांग हैं। उसके इस कदम का विरोध शुरू हुआ तो फिर से निदेशक के पद पर ज्वाइन करने का प्रस्ताव दिया जा रहा है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में डीडीए अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. भाटी को 10 जनवरी को डीडीए में निदेशक बनाया गया था, लेकिन अगले ही दिन उन्हें पद से हटा दिया गया। वह बैसाखी के सहारे चलते हैं, इसी आधार पर उन्हें इस पद के लिए अयोग्य बता दिया गया। इसके विरोध में उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। दिव्यांगों के अधिकार के लिए काम करने वाली संस्थाओं ने भी इसका विरोध किया। मामला तूल पकड़ता देख डीडीए ने फैसला बदलते हुए इन्हें वापस आने का प्रस्ताव दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।