Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर पूर्वी जिले को मिला नया उपायुक्त कार्यालय

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : यमुनापार में पुलिस के नए जिले के गठन की कवायद तेज हो गई है। इसके तह

    By Edited By: Updated: Fri, 09 Dec 2016 10:14 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : यमुनापार में पुलिस के नए जिले के गठन की कवायद तेज हो गई है। इसके तहत अब उत्तर पूर्वी जिले को नया उपायुक्त कार्यालय मिल गया है। यह कार्यालय सीलमपुर में करीब 14.60 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। चार मंजिला भवन का उद्घाटन शुक्रवार को पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि अपराध एवं आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाकर ही दिल्ली को सुरक्षित बनाया जा सकता है। इसके लिए दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही है। अभी तक उत्तर पूर्वी जिला उपायुक्त कार्यालय दिलशाद गार्डन में था। इसमें अब शाहदरा जिला उपायुक्त कार्यालय का दफ्तर बनेगा। शाहदरा जिले में नए उपायुक्त की तैनाती कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस आयुक्त ने कहा कि अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में रहने का निर्देश दिया गया है। ताकि जनता की समस्याओं से वह भी अवगत हो सकें। इसके तहत ही नए जिले का गठन हुआ है। इससे अपराध पर नियंत्रण में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस नवनिर्मित भवन में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर), यातायात पुलिस और स्पेशल ब्रांच के कार्यालय भी लाए जाएंगे। ताकि पुलिस संबंधी कार्य एक ही स्थान से किए जा सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. एके ¨सगला ने बताया कि इस वर्ष उनकी टीम अपराधियों पर नकेल कसने में काफी हद तक सफल रही है और जघन्य वारदातों में कमी आई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी लोग जनता के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। करीब चार हजार वर्ग मीटर में फैले इस भवन में लोगों के बैठने के लिए प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है। साथ ही रिजर्व फोर्स के रहने की व्यवस्था की गई है। इसके बेसमेंट में पार्किग बनाई गई है, जहां करीब 30 गाडि़यां खड़ी की जा सकेंगी। समारोह में विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एसबीके ¨सह, विशेष आयुक्त (यातायात) अजय कश्यप, विशेष आयुक्त (प्रशासन) अमूल्य पटनायक, नई दिल्ली रेंज के विशेष आयुक्त मुकेश मीणा, संयुक्त आयुक्त एके ¨सह, सतीश गोलचा आदि भी मौजूद रहे।