तेहखंड गांव में गंदा पानी बना परेशानी का सबब
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: राजधानी में भले ही पानी की बेतहाशा किल्लत है और लोग एक-एक बूंद पानी
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: राजधानी में भले ही पानी की बेतहाशा किल्लत है और लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन दक्षिणी दिल्ली में कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां पर पानी ही लोगों के लिए समस्या बना हुआ है। इनमें से एक है तेखंड गांव का अल्ला मोहल्ला, जहां गंदा पानी भरा हुआ है। लोग परेशान हो चुके हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई दिखाई नहीं देता। अगर होता तो शायद समस्या दूर हो गई होती।
तेखंड गांव का अल्ला मोहल्ला दक्षिणी दिल्ली जैसे पाश इलाके में स्थित है। इसमें घुसते ही लोगों का स्वागत सड़क पर जमा बदबूदार पानी करता है। खास बात यह है कि सूरज की किरणें चाहे कितना कहर लोगों पर बरपाएं, पर सड़क पर जमा पानी कभी नहीं सूखता। मोहल्ले में आने वाले लोगों के लिए ये हमेशा परेशानी का सबब बना रहता है। अगर वाहन इसमें से निकलें तो आसपास जा रहे राहगीरों के कपड़े खराब होने की आशंका तो रहती ही है दोपहिया वाहन कई बार फिसल भी जाते हैं।
मोहल्ले में रहने वाले राकेश का कहना है कि सड़क के किनारे बने आखिरी घर के पास की नाली अक्सर जाम रहती है। ऐसे में पानी वहां से निकलकर सड़क पर जमा हो जाता है। क्योंकि, सड़क खस्ताहाल है और ये पानी उसमें बने गढ्डों में भर जाता है। स्थानीय निवासी सौरभ का कहना है कि सड़क पर भरा पानी कभी नहीं सूखता। बरसात के दिनों में हालत और ज्यादा खराब हो जाती है। अभी गर्मी है और ऐसे मौसम में पानी ज्यादा ठहर नहीं पाता पर सड़क पर जमा पानी कभी नहीं सूखता। नाली की सफाई न होने की वजह से उसमें कूड़ा भर जाता है। नाली में पड़ी हुई पॉलीथिन व अन्य चीजें यहां की नाली में फंसने से पानी सड़क पर आ जाता है।
इलाके के जमाल का कहना है कि इस समस्या के बारे में कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मोहल्ले में रहने वाले रिजवान का कहना है कि प्रवेश द्वार पर पानी के जमा होने से बाहर से आने वाले लोगों पर काफी बुरा असर पड़ता है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी रोजाना यहां से गुजरते हैं पर इसकी कोई सुध नहीं लेता।
समस्या के लिए आम लोग भी जिम्मेदार
सड़क पर नाली के पानी भरने की समस्या के लिए लोग भी बराबर के जिम्मेदार हैं, क्योंकि नाली में गंदगी व कूड़ा लोग ही डालते हैं। दूसरा, जो गंदगी डाली जाती है वह मोहल्ले के प्रवेश द्वार पर आकर समस्या को बढ़ा देती है।
आज करा दी जाएगी सफाई
इस क्षेत्र का काम देखने वाले निगम के जेई का कहना है कि मोहल्ले में मुल्तानी के पास जलभराव की समस्या है। नाली में लोग गंदगी डालते हैं जिससे पानी रुक जाता है और सड़क पर फैलने लग जाता है। कई बार लोगों को कहा भी गया है कि नाली में पॉलीथिन व अन्य बेकार की चीजें न डालें पर कोई सुनता नहीं है। शुक्रवार की सुबह वह वहां जाकर सफाई करा देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।