Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू महावीर नगर में सीवर व्यवस्था होगी दुरुस्त : भावना गौड़

    By Edited By:
    Updated: Sun, 03 Jan 2016 10:15 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : पालम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 147 में सीवर लाइन डालने का निर ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : पालम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 147 में सीवर लाइन डालने का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। डेढ़ साल में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। दैनिक जागरण से बातचीत में पालम विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना गौड़ ने कहा कि न्यू महावीर नगर में सीवर लाइन बिछाने पर 32 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौड़ ने कहा कि उनके इलाके में पानी व सीवर सबसे बड़ी समस्या थी, जिस विषय को पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता से नहीं लिया। मैंने प्राथमिकता से कार्य करना शुरू कर दिया। पूरे पालम विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत पानी की आपूर्ति का इंतजाम कर दिया गया है। इलाके की पुरानी पाइपलाइनों को बदलने का काम महज 10 फीसद रह गया है। इसे भी जल्द बदल दिया जाएगा। भावना गौड़ ने कहा कि सीवर की समस्या को दूर करना उनकी दूसरी प्राथमिकता है। इसके तहत एक-एक वार्ड में सीवर लाइन डालने का काम शुरू किया जाएगा। इसलिए सबसे पहले न्यू महावीर नगर का चयन किया गया है। इस इलाके में सीवर लाइन डालने के बाद घरों से निकले गंदे पानी को डीडीए की बड़ी ड्रेन में डाला जाएगा। इसके अलावा बरसाती पानी की निकासी के लिए इसके साथ-साथ नाला बनाया जाएगा। इसके बाद इसके ऊपर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। उनका कहना है कि द्वारका का कुछ भाग भी पालम विधानसभा में आता है। आने वाले दिनों में यह पालम के अन्य इलाके भी द्वारका जैसे साफ नजर आएंगे।