Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरंकारी सरोवर स्थित एकत्व का फव्वारा पर्यटक स्थल घोषित

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Nov 2015 08:09 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : बाहरी ¨रग रोड पर बुराड़ी बाइपास के पास स्थित निरंकारी सरोवर में बने फ

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : बाहरी ¨रग रोड पर बुराड़ी बाइपास के पास स्थित निरंकारी सरोवर में बने फव्वारे को दिल्ली सरकार ने पर्यटक स्थल घोषित किया है। इसे एकत्व का फव्वारा नाम दिया गया है। इस फव्वारा को मार्च 2014 में जन साधारण को समर्पित किया गया था। संत निरंकारी मंडल के प्रेस व पब्लिसिटी विभाग के सदस्य प्रभारी कृपा सागर ने बताया कि दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने संस्था के सचिव सीएल गुलाटी को पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी दी है। पत्र में यह भी कहा गया है कि फव्वार के बारे में पर्यटन विभाग के वेबसाइट पर भी जानकारी दी जाएगी ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकर्षण का केंद्र है फव्वारा

    करीब छह साल में तैयार हुआ यह फव्वारा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। इसे लोगों के लिए सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को शाम के वक्त एक घंटे के लिए खोला जाता है, जिसमें ध्वनि, प्रकाश और जल पर आधारित लेजर शो के माध्यम से लोगों को एकता का संदेश दिया जाता है। इस फव्वारे के चारों तरफ मार्ग बनाए गए हैं, जो विभिन्न धर्म, संस्कृतियों और भाषाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। फव्वारा का निर्माण इस तरह से कराया गया है कि मानव के हाथ एक-दूसरे से जुड़े होने की आकृति बनाते हैं। यही कारण है कि इस फव्वारा का आनंद उठाने के लिए लोगों यहां पहुंचते हैं।

    कोट--

    दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने संस्था के सचिव सीएल गुलाटी को पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी दी है। सरकार का यह कदम सराहनीय है। इससे यहां आने वालों की संख्या में जिाफा होगा और इसके लेजर शो से मिलने वाले एकता के संदेश से लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होगा।

    -कृपा सागर, सदस्य प्रभारी, प्रेस व पब्लिसिटी विभाग संत निरंकारी मंडल