Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सेक्स वर्कर करेंगी पूजा, फिर शुरू होगी दुर्गा पूजा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 16 Oct 2015 12:59 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली दुर्गा पूजा आयोजनों के रंग में रंग रही है। हर कॉलोनी में मां की

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली दुर्गा पूजा आयोजनों के रंग में रंग रही है। हर कॉलोनी में मां की उपासना के लिए प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। पहले से ही महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर कठघरे में खड़े लोगों को जागरूक करने के लए दुर्गा पूजा कमेटी ने सराहनीय पहल की है। आरामबाग दुर्गा पूजा कमेटी ने सेक्स वर्कर, विधवाओं व दुष्कर्म पीड़िताओं से पूजा कराकर दुर्गा पूजा का शुभारंभ करने का निश्चय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा समिति पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार की थीम अन्याय के खिलाफ लड़ने वाली महिलाओं पर केंद्रित है। थीम 'दुग्गामर -महिला सशक्तीकरण' है। 'दुग्गामर' सत्यजीत रे की पाथेर पाचाली से प्रेरित है। रचना में दुर्गा अपने भाई अपु के साथ खेतों में दौड़ती हुई ट्रेन को देखने जाती है। दरअसल, विधवाओं, बलात्कार और एसिड हमले की शिकार महिलाओं को उनकी गलती के बिना ही समाज में अपमान का सामना करना पड़ता है। इस तरह के विचार को चुनौती देने और महिलाओं की गरिमा और सम्मान को बहाल करने के लिए, आरामबाग पूजा समिति ने पूजा का उद्घाटन करने के लिए वृंदावन से पचास विधवाओं, कामदुनी प्रतिवाद मंच से मौसमी कोयल और थुंपा कोयल, कोलकाता में एशिया के सबसे बड़े रेड-लाइट से सेक्स वर्करों समेत अन्य लोगों को आमंत्रित किया है। पंडाल के प्रवेश द्वार पर एक आदिवासी महिला की 40 फुट लंबी मूर्ति होगी, जिसके हाथ में धनुष, तीर, तलवार है। इसके अलावा पंडाल में अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला, बॉक्सर मैरीकॉम, मदर टेरेसा, मलाला यूसुफजई, भंवरी देवी समेत 10 प्रतिष्ठित महिलाओं को उनके योगदान, बहादुरी और उपलब्धियों को सलाम करने के लिए विशेष रूप से निर्मित पोट्रेट बनाए जाएंगे।