संस्कृत दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में आयोजित संस्कृत दिवस के अवसर पर वि
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में आयोजित संस्कृत दिवस के अवसर पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल व कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय संस्कृति संस्थान के कुलपति प्रो. परमेश्वर नारायण शास्त्री ने कहा कि जो भी संस्कृत को पढ़ता है, चाहे वह स्वतंत्र विषय के रूप में अथवा अन्य भाषाओं के साथ, उनके लिए स्वर्ण युग आने वाला है। संस्कृत भारत का जीवन है। इस मौके पर बताया गया कि संस्कृत में टाइप करने के लिए लोग पाणिनी कीपैड को डाउनलोड कर सकते हैं। एक सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम में संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए संस्कृत गायन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्कृत भाषण, निबंध तथा सुभाषित कंठ पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे छात्रों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भोपाल से आए संजय द्विवेदी के नेतृत्व में संस्कृत भाषा का पहला संस्कृत बैंड ध्रुवा ने क्लासिकल और पाश्चात्य के फ्यूजन से राग भैरवी के सामूहिक गायन से समा बांध दिया। इस बैंड का उद्देश्य संस्कृत गायन के माध्यम से संस्कृत को युवाओं तक पहुंचाना है। इस मौके पर एनके बागड़ोदिया पब्लिक स्कूल द्वारका, डीएवी पब्लिक स्कूल ईस्ट ऑफ कैलाश, पीजीडीएवी विद्यालय वेस्ट पटेल नगर, केंद्रीय विद्यालय एंड्रूयजंगज , भारती कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।