डेंगू के डंक से प्रशिक्षु डॉक्टर व जवान बीमार
रणविजय सिंह, नई दिल्ली डेंगू के डंक से दिल्ली कराहने लगी है। डेंगू फैलाने वाले एडिस मच्छर के डंक स
रणविजय सिंह, नई दिल्ली
डेंगू के डंक से दिल्ली कराहने लगी है। डेंगू फैलाने वाले एडिस मच्छर के डंक से अर्द्ध सैनिक बलों के कई जवान बीमार हो गए हैं। वहीं, देश के बड़े मेडिकल कॉलेजों में शुमार दिल्ली सरकार का मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) भी डेंगू की चपेट में आ गया है। यहां के करीब 12 प्रशिक्षु डॉक्टरों (मेडिकल छात्र) को डेंगू हो गया है। लोकनायक अस्पताल इसी मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आता है। इससे मेडिकल कॉलेज की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। साथ ही शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान भी सवालों के घेरे में हैं। डॉक्टर डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता पर जोर देते हैं, ऐसे में मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों से लापरवाही की उम्मीद नहीं की जाती। अस्पतालों में डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष टास्क फोर्स व नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस बाबत दिल्ली सरकार ने भी सभी अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी किया था, लेकिन डेंगू की रोकथाम के लिए सारी तैयारियां नाकाफी साबित हो रही हैं।
नगर निगमों की रिपोर्ट के मुताबिक, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पिछले हफ्ते चार लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई। जिसमें दो मेडिकल के छात्र हैं, जो ओल्ड ब्वायज छात्रावास में रहते हैं। इसके अलावा न्यू गर्ल्स छात्रावास में रहने वाली मेडिकल की छात्रा भी डेंगू की चपेट में आ गई है। चौथा मरीज एक अन्य व्यक्ति है, जो कैंपस में ही रहता है। ओल्ड ब्वायज छात्रावास में रहने वाले डेंगू पीड़ित एक छात्र ने बताया कि छात्रावास में रहने वाले करीब दस छात्र डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।
पिछले दिनों नगर निगमों ने लोकनायक अस्पताल में मच्छरों की उत्पत्ति पाए जाने पर चालान भी किया था। यदि प्रशासन ने उसे गंभीरता से लिया होता तो कॉलेज में डेंगू का प्रकोप नहीं फैलता। इस बाबत कॉलेज के डीन डॉ. दीपक टेंपे ने कहा कि छात्रावासों में कूलर की सफाई में कुछ कमियां पाई गई थीं। कूलरों की सफाई के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग से जुड़े काम के चलते भी पानी जमा हो रहा था। हालांकि इसे ठीक कर लिया गया है। कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में डेंगू की रोकथाम के उपाय किए गए हैं।
नगर निगमों की रिपोर्ट के अनुसार, सीआरपीएफ के तीन जवानों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इन तीनों का इलाज सफदरजंग अस्पताल में हुआ। जिसमें एक जवान पुष्प विहार स्थित सीआरपीएफ कैंप का है। इसके अलावा दूसरा आरके पुरम सेक्टर चार व तीसरा सेक्टर सात स्थित सीआरपीएफ कैंप का है। इसके अलावा बीएसएफ के दो व सीआइएसएफ के तीन कर्मियों को डेंगू होने का मामला सामने आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।