दाखिले में कॉलेज का जुगाड़, नहीं चलेगा इस बार
शैलेंद्र सिंह, नई दिल्ली दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में जारी दाखिले की दौड़ में आवेदन से चूके
शैलेंद्र सिंह, नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में जारी दाखिले की दौड़ में आवेदन से चूके उन छात्रों का नंबर इस बार नहीं लगने जा रहा है, जो कॉलेजों के स्तर पर जुगाड़ की आस में बैठे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दाखिला प्रक्रिया में फर्जीवाड़े को देखते हुए अंतिम दिनों में कॉलेजों के स्तर पर नए सिरे से पंजीकरण की सुविधा इस बार नहीं देने का निर्णय किया है। यानी इस बार जो भी दाखिला होगा, वो केंद्रीकृत पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत आए 2,91,817 ऑनलाइन- ऑफलाइन आवेदनों के आधार पर ही होगा।
डीन छात्र कल्याण प्रो.जेएम खुराना ने बताया कि बीते वर्षो में जरूर अंतिम समय में खाली रह जाने वाली सीटों को भरने के लिए कॉलेज स्तर पर दुबारा आवेदन की सुविधा छात्रों को दी गई थी, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। इस बार 11वीं कटऑफ तक के दाखिले आगामी 12 अगस्त तक चलेंगे और इसके लिए जारी निर्देशों में स्पष्ट कर दिया गया है कि इन कटऑफ के अंतर्गत केवल उन्हीं छात्रों का दाखिला संभव है जिन्होंने पंजीकरण कराया है।
प्रो. खुराना ने छात्रों को सलाह दी है कि कॉलेज स्तर पर यदि कोई आपसे जुगाड़ कर दाखिला दिलाने की बात करता है तो उससे सावधान हो जाए, क्योंकि इस बार कोई जुगाड़ नहीं चलेगा।
बता दें कि जिस तरह से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दस्तावेजों के मोर्चे पर विभिन्न कॉलेजों में फर्जी दाखिले का खुलासा किया है और विश्वविद्यालय प्रशासन ने केंद्रीकृत ओएमआर फॉर्म व ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है, उसके बाद कॉलेज स्तर पर किसी तरह की गड़बड़ी संभव नहीं रह गई है। विश्वविद्यालय सूत्रों की माने तो अक्सर दाखिले के नाम पर फर्जीवाड़ा कॉलेज स्तर पर अंजाम दिया जाता है, इसलिए इस बार कॉलेजों के मोर्चे पर इस तरह की तमाम गुंजाइश को ही खत्म करने का प्रयास किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।