खेजड़ली शहीदों की याद में बने भव्य स्मारक : जावड़ेकर
जासं, नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पेड़ों को बचाने के लिए राजस्थान के खेजड़ल ...और पढ़ें

जासं, नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पेड़ों को बचाने के लिए राजस्थान के खेजड़ली गांव में वर्ष 1730 में शहीद हुए 363 लोगों की याद में एक भव्य स्मारक बनाने का सुझाव दिया है। जिससे देश के लोग स्मारक के माध्यम से शहीदों के बलिदान से परिचित होने के साथ ही वृक्षों को बचाने की प्रेरणा ले सकें। इससे पहले बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।
सिविल लाइंस स्थित गुरुजम्भेश्वर संस्थान भवन में पर्यावरण दिवस पर बिश्नोई समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि प्रकृति की रक्षा को लेकर बिश्नोई समाज की प्रतिबद्धता और बलिदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण पर बाहर के लोगों के विचार सुनने की जरूरत नहीं है। प्रकृति से अतुलनीय प्रेम और बलिदान देखना है तो बिश्नोई समाज की ओर देखा जा सकता है, जिसके 363 लोगों ने वृक्ष बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि इस बलिदान से अन्य लोगों को परिचित कराने के लिए भव्य स्मारक बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्मारक बनाने में उनका मंत्रालय पूरा सहयोग करेगा। केंद्रीय मंत्री ने पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को हर वर्ष दिए जाने वाले अमृता देवी स्मृति पुरस्कार की राशि भी एक लाख से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने की घोषणा की। कार्यक्रम को हरियाणा जनहित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई, नगर निगम उत्तरी के महापौर रविंद्र गुप्ता, वरिष्ठ स्तंभकार वेदप्रकाश वैदिक समेत अन्य ने संबोधित किया। पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरु जम्भेश्वर संस्थान भवन में प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।