एसओएल का बिजनेस अंग्रेजी का पेपर व्हाट्सएप पर लीक
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) में इकोनामिक्स ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) में इकोनामिक्स विषय का पर्चा व्हाट्सएप पर लीक होने के बाद अब बिजनेस अंग्रेजी का पर्चा निर्धारित समय से पहले लोगों के व्हाट्सएप पर मिला। हालांकि, डीयू प्रशासन ने इससे इन्कार किया है। बुधवार को इकोनामिक्स का प्रश्नपत्र विकास पुरी के एक परीक्षा केंद्र से लीक हुआ था। जबकि बृहस्पतिवार को बिजनेस अंग्रेजी का पर्चा उत्तम नगर के एक परीक्षा केंद्र से लीक हो गया। सूत्रों के अनुसार, बीकाम तृतीय वर्ष के बिजनेस अंग्रेजी प्रश्नपत्र की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शुरू होने वाली थी। लेकिन प्रश्नपत्र ढाई से पौने तीन बजे के बीच छात्रों के मोबाइल पर उपलब्ध हो गया।
एसओएल के एक कर्मचारी का कहना है कि एसओएल में दाखिला देने वाले हजारों छात्र परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद से ही नकल के लिए पैसा देने का सही ठिकाना खोजने लगते हैं। अधिकांश कामकाजी छात्रों की पदोन्नति स्नातक न होने के कारण ही रुकी होती है। ऐसे में वह हर हाल में उत्तीर्ण होना चाहते हैं। एसओएल में दाखिला लेने वाले कई छात्र ऐसा करते आए हैं, ये नई बात नहीं है।
पिछले वर्ष कई ऐसे केंद्रों को काली सूची में डाल दिया गया था, जहां पर नकलची पकड़े गए थे और इस साल उन कॉलेजों को सेंटर भी नहीं दिया गया। पिछले साल लगभग पांच हजार नकलची पकड़े गए थे। सूत्रों के अनुसार, एसओएल में 500 रुपये प्रति प्रश्नपत्र नकल के लिए वसूले जाते हैं। यही नहीं खाने-पीने के साथ परीक्षा देने के लिए एक हजार रुपये लिए जाते हैं। पश्चिमी व बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में एसओएल सेंटर में ऐसे मामले चल रहे हैं। इस संबंध में एसओएल के कार्यकारी निदेशक एचसी पोखरियाल ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह मामला परीक्षा विभाग से जुड़ा है।
वहीं, परीक्षा विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीयू प्रशासन को इस तरह की कोई खबर नहीं है। हमारे पास किसी भी अधिकारी या छात्र ने यह शिकायत नहीं की है कि व्हाट्सएप पर परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ है। डीयू प्रशासन अपने स्तर पर सभी परीक्षा केंद्रों पर एक स्थाई पर्यवेक्षक, उड़ाका दलों की मानीट¨रग और पकड़े गए छात्रों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी कर चुका है। इस वर्ष भी यदि शिकायत मिलती है तो हम परीक्षा केंद्र निरस्त करेंगे और आगे उनको परीक्षा केंद्र नहीं बनाएंगे। डीयू में एसओएल में लगभग साढ़े तीन लाख परीक्षार्थियों ने इस वर्ष विभिन्न विषयों में परीक्षा दी है।
नकल करते पकड़े जाने पर क्या है सजा का प्रावधान
विश्वविद्यालय में यदि कोई छात्र नकल करते पकड़ा जाता है तो उसे पांच श्रेणियों में सजा देने का प्रावधान है।
ए-उसका एक पेपर रद कर दिया जाता है।
बी-पूरे सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त कर दी जाती है।
सी-एक साल के लिए बाहर किया जाता है।
डी-दो साल के लिए बाहर किया जाता है।
ई-एक डिग्री वर्ष के लिए बाहर किया जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।