Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोबी समाज को अनुसूचित जाति में करें शामिल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 10 Apr 2015 11:17 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : देश के 16 राज्यों से जुटे संत गाडगे के अनुयायियों ने तालकटोरा स्टेडियम

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : देश के 16 राज्यों से जुटे संत गाडगे के अनुयायियों ने तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित महासम्मेलन में हिस्सा लिया। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में 70 हजार किलोमीटर तक सड़क यात्रा के माध्यम से जागरूकता संदेश फैलाने के बाद महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा पीढ़ी को दु‌र्व्यसन और गलत रास्ते से हटाने व सभी राज्यों में धोबी समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की गई। पुलिस को व्यवस्था बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भगवती प्रसाद सागर ने बताया कि आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, बेंगलुरु, हैदराबाद, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान से बड़ी संख्या में लोग महासम्मेलन में आए थे। दो दिन पहले से ही कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचने लगे थे। शुक्रवार सुबह से ही तालकटोरा की तरफ जाने वाले रास्तों पर भीड़ दिखाई दे रही थी। लोगों ने हाथों में बैनर, पोस्टर लिए हुए थे। भगवती प्रसाद सागर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 11.4 करोड़ की आबादी वाला धोबी समाज सर्दी, गर्मी, बरसात की परवाह किए बिना पानी में खड़े होकर कपड़े धोता है। धोबी समाज कपड़ा धोते समय किसी की जाति, पाति नहीं पूछता। लेकिन वर्तमान में धोबी समाज की सामाजिक स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व शैक्षिक स्थिति अत्यंत दयनीय होने के बावजूद देश के कुछ राज्यों में इस समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पूरे देश में इस समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए। इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय व राष्ट्रपति कार्यालय को ज्ञापन भी सौंपा गया।