शहीदों को श्रद्धांजलि
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : शहीद तेरी मौत ही तेरे वतन की जिंदगी तेरे लहू से जाग उठेगी इस च ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली :
शहीद तेरी मौत ही तेरे वतन की जिंदगी
तेरे लहू से जाग उठेगी इस चमन में जिंदगी
खिलेंगे फूल उस जगह कि तू जहां शहीद हो, वतन की राह में वतन के नौजवां शहीद हो..
देश के भविष्य माने जाने वाले नन्हे बच्चों की ओर से श्रद्धांजलि जब शहीदों को मिली तो कार्यक्रम में मौजूद लोगों की आंखें बरबस ही नम हो गई। मौका था सोमवार को आयोजित शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का। यहां समाज का हर वर्ग एकजुट होकर उनके प्रति आभार प्रकट कर रहा था। कार्यक्रम का आयोजन गीता जयंती समारोह समिति की ओर से आयोजित किया गया था।
इस दौरान देश को गुलामी से मुक्त कराने में अहम योगदान देने वाले भगत ¨सह, राजगुरु व सुखदेव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन राम नारायण दुबे ने कहा कि पूरा देश आज भी भारत माता के इन तीनों बेटों का ऋणी है, जिनका कर्ज देशवासी अपने प्राण देकर भी नही चुका सकते। समारोह के दौरान शिव दर्शन एंटरटेनमेंट के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कलाकारों की ओर से प्रस्तुत मेरा रंग दे बसंती चोला. , देखो वीर जवानों अपने खून पे यह इल्जाम न आए.. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.. गीतों की प्रस्तुति से लोग देशभक्ति के भाव से उत्साहित हो गए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजकुमार भाटी ने बताया कि समिति 25 जुलाई को देश के शहीद जवानों के परिजनों और रणबांकुरों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन करेगा। इस अवसर पर रमेश कश्यप, मुकेश गुप्ता, अश्वनी कटारिया, कैलाश गुप्ता, पूजा चौहान, यशोदा भाटी, रविचंद, रणजीत बाली व प्रदीप सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च
शहीदी दिवस पर शाहदरा के विभिन्न इलाकों में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने शहीदों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत ¨सह सेवा दल की ओर से किया गया था।
कैंडल मार्च शाहदरा से शुरू होकर विवेक विहार, ज्वाला नगर, सर्कुलर रोड, छोटा बाजार, कस्तूरबा नगर सहित कई निकटवर्ती इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान पदयात्रा में शामिल लोगों ने लोगों को शहीदों की कुर्बानियों को साझा किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक जितेंद्र ¨सह शंटी, महिला सेल की अध्यक्ष मंजीत कौर शंटी सहित काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
रैली से शहीदों को श्रद्धांजलि
कृष्णा नगर स्थित चंद्रनगर ¨लक रोड पर शहीदी दिवस पर रैली का आयोजन किया गया। ¨हदुस्तान डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन एसोसिएशन की ओर से आयोजित रैली में शामिल विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने शहीद भगत ¨सह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रैली के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद भगत ¨सह सेवा दल के प्रमुख जितेंद्र ¨सह शंटी व शाहदरा जिला के महामंत्री श्रवण दीक्षित ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान शह दों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर तरुण खन्ना, दिवांशु सहगल, पुनीत वाही, मनीष अरोड़ा, अक्षय, अतुल, कपिल उप्पल, सुमित, मोहित, राहुल शर्मा, हिमांशु, नवीन, रोहित, विक्रांत, आशीष, आकाश वंश, संजीव, दीपक मल्होत्रा, हर्षित वाही व कनिष्क का सराहनीय योगदान रहा।
मोटरसाइकिल रैली से शहीदों को श्रद्धांजलि
आजादी की जंग में बलिदान देकर लोगों के मन-मस्तिष्क में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले शहीदों को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नंद नगरी स्थित उत्तर-पूर्वी जिलाधिकारी कार्यालय से सोमवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इस अवसर पर काफी संख्या में युवाओं ने रैली में शिरकत कर शहीदों के समर्थन में नारे लगाए। कार्यक्रम की शुरुआत में शहीदों की तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन भी अर्पित किए गए।
मोटरसाइकिल रैली आयोजन स्थल से रवाना होकर नत्थू कॉलोनी चौक, दुर्गापुरी, ज्योतिनगर, अशोक नगर, मीतनगर, मंडोली, बैंक कॉलोनी होते हुए हर्ष विहार पहुंचकर संपन्न हो गया। इस अवसर पर क्रांतिगुरु चंद्रमोहन का संदेश पढ़ते हुए संस्था के निरीक्षक कृष्ण कुमार ने कहा कि क्रांतिकारियों का सपना देश को आजाद कराना था, लेकिन अंग्रेजों से आजाद होकर भी ¨हदुस्तान उनकी नीतियों से उबरने में कामयाब नहीं हो सका है। इस अवसर पर संस्था के सदस्य सतीश सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।