Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूली बच्चों ने मनाया विदाई समारोह

    By Edited By:
    Updated: Wed, 25 Feb 2015 03:48 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : सुल्तानपुरी कृष्ण विहार स्थित आर डी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : सुल्तानपुरी कृष्ण विहार स्थित आर डी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने बड़े धूमधाम से फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने स्कूल के सीनियर बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। इसके तहत स्कूल के 11वीं कक्षा के बच्चों व स्कूल प्रबंधन ने 12वीं के बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके अंतर्गत बच्चों ने कविता पाठ, फैशन शो, नृत्य संगीत को प्रस्तुत तो किया ही साथ ही साथ स्कूल में बिताए हुए पलों और अनुभवों को भी साझा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापक रीतू नारंग ने सभी छात्र-छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता का आशीष दिया। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों तक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लगाव होना लाजमी है। उन्होंने कहा कि स्कूल ने अपनी जिम्मेदारियों और शिक्षक की भूमिका को हर लिहाज में पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने विभिन्न मौके पर बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई भी दी। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन व पूर्व विधायक जय किशन ने छात्रों के बेहतर कल की कामना की। प्रमुख शिक्षकों में दलवीर मलिक, योगिता, वरुणा, ऋतु शर्मा, रुचि मित्तल, सुनीता कुमार सहित कई अन्य उपस्थित रहे।